कालाढूंगी:कॉर्बेट संग्रहालय में आठ दिन पहले चंदन के पेड़ को काटने वाले तस्करों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया. जबकि दो तस्कर अभी फरार चल रहे हैं. वहीं, एसओजी की टीम ने तस्करों के पास से चंदन की लकड़ी बरामद कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि नैनीताल तिराहे स्थित कार्बेट संग्राहलय से तस्कर आठ दिन पहले रात के वक्त एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए थे. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी. घटना के बाद से वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया है.