उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SOG के हत्थे चढ़े चंदन तस्कर, कार्बेट संग्राहलय से गायब किया था पेड़ - sandal wood smuggler

कालाढूंगी में एसओजी टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चंदन की लकड़ी और कटर बरामद की गई है.

चंदन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : May 25, 2019, 12:19 PM IST

कालाढूंगी:कॉर्बेट संग्रहालय में आठ दिन पहले चंदन के पेड़ को काटने वाले तस्करों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया. जबकि दो तस्कर अभी फरार चल रहे हैं. वहीं, एसओजी की टीम ने तस्करों के पास से चंदन की लकड़ी बरामद कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि नैनीताल तिराहे स्थित कार्बेट संग्राहलय से तस्कर आठ दिन पहले रात के वक्त एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए थे. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी. घटना के बाद से वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया है.

चंदन तस्कर गिरफ्तार.

पढ़ें:लोस चुनाव में क्या रहे कांग्रेस की हार के प्रमुख कारण, जानिए कैसे खोया जनाधार

उप वन प्रभागीय अधिकारी शिवराज चंद ने बताया कि विक्की तिवारी, दीपक सिंह बिष्ट और इश्तिकार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अपने दो और साथी तस्करों का नाम भी बताया. शिवराज ने कहा आरोपियों के पास लकड़ी कटर और चंदन की लकड़ी बरामद कर ली गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details