रामनगर:उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे पूरे प्रदेश में ठंड है. ऐसे में समाजसेवी गरीबों की मदद के लिए आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में आज रामनगर में समाजसेवियों ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटे, ताकि वो ठंड से बच सकें. वहीं, कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी आ गई. फिलहाल अभी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है.
50 गरीबों को बांटे गए कंबल:बता दें कि रविवार को रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पुछडी की ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस और समाजसेवी हाजी शकील अहमद अंसारी ने ग्रामसभा में 50 गरीब, बेसहारा और विकलांग लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरित किए.
आगे भी गरीबों को बांटे जाएंगे कंबल:समाजसेवी शकील ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 10 वर्षों से गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है. कंबल वितरण 15 दिसंबर को किया जाता था, लेकिन इस बार ठंड का प्रकोप जल्द शुरू होने के चलते आज यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में गरीबों की मदद को लेकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य आगे भी किए जाएंगे.