उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, गरीबों के लिए आगे आये 'मददगार' - Uttarakhand weather

Ramnagar weather news उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है. राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिससे पिछले दो दिनों से शीत लहर ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में गरीब और बेसहारा लोगों को ठंट से बचने के लिए समाजसेवियों ने कंबल बांटे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 10, 2023, 3:48 PM IST

रामनगर:उत्तराखंड में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे पूरे प्रदेश में ठंड है. ऐसे में समाजसेवी गरीबों की मदद के लिए आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में आज रामनगर में समाजसेवियों ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांटे, ताकि वो ठंड से बच सकें. वहीं, कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी आ गई. फिलहाल अभी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है.

50 गरीबों को बांटे गए कंबल:बता दें कि रविवार को रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पुछडी की ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस और समाजसेवी हाजी शकील अहमद अंसारी ने ग्रामसभा में 50 गरीब, बेसहारा और विकलांग लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरित किए.

आगे भी गरीबों को बांटे जाएंगे कंबल:समाजसेवी शकील ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 10 वर्षों से गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है. कंबल वितरण 15 दिसंबर को किया जाता था, लेकिन इस बार ठंड का प्रकोप जल्द शुरू होने के चलते आज यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में गरीबों की मदद को लेकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य आगे भी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मंदिर के पीछे बर्फ से ढकी पहाड़ियों से बढ़ रही केदारनाथ की भव्यता, माइनस 2 डिग्री तापमान में भी उमड़ रही भक्तों की भीड़

केदारनाथ धाम में ठंड का कहर:बता दें कि विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आए दिन बर्फ भी गिर रही है. जिससे तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है. इसी बीच केदारनाथ धाम का मौसम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. मंदिर के पीछे बर्फ से ढकी चोटियां लोगों का मन मोह रही हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का मौसम हुआ सर्द, बागेश्वर के चिल्ठा टॉप में हुई बर्फबारी, जानिए कहां कितना है तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details