उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: शराब की दुकान रोज खोलने का विरोध, सामाजिक संगठनों ने दिया धरना - Uttarakhand lockdown

शराब की दुकान प्रतिदिन और आवश्यक वस्तुओं की दुकान एक दिन छोड़कर खोलने के नियमों से कई सामाजिक संगठन नाराज हैं. रामनगर में तहसील परिसर में सामाजिक संगठनों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन के नियमों का विरोध किया.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : May 8, 2020, 12:22 PM IST

Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST

रामनगर: क्षेत्र में शराब की दुकान प्रतिदिन और आवश्यक वस्तुओं की दुकान एक दिन खुलने के शासन-प्रशासन के नियम से कई सामाजिक संगठन नाराज हैं. इसके विरोध में परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया.

शराब की दुकान रोज खोलने का विरोध

रामनगर में समाजवादी लोक मंच, महिला एकता मंच, इंकलाबी मजदूर केंद्र, देवभूमि विकास केंद्र ने संयुक्त रूप से प्रशासन के दुकानें खोलने के नियम के विरोध में तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को एक दिन खुलने की और एक बंद करने की अनुमति दी है. इसके विपरीत शराब की दुकान प्रतिदिन खुल रही है, जो कि गलत है.

ये भी पढ़ें:बनभूलपुरा में तीसरी मंजिल से गिरने से युवक की मौत

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी ने कहा कि शासन-प्रशासन दोहरी नीति से काम कर रहा है. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में आवश्यक वस्तुओं को प्रतिदिन खुलने की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि क्या उपभोक्ताओं के लिए दूध चावल आदि से ज्यादा महत्वपूर्ण शराब हो गयी है. क्या इसलिए शराब की दुकान को प्रतिदिन खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियम सभी के लिए एक समान होना चाहिए. धरना प्रदर्शन में प्रभात ध्यानी के साथ मनीष कुमार, महेंद्र सिंह सेठी, मनमोहन अग्रवाल, महेंद्र मेहता, सरस्वती जोशी, किरण आर्य, ललिता रावत और केसर राणा सहित तमाम लोग शामिल रहे.

Last Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details