रामनगर:कालाढूंगी के प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज पाठक लगातार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आए हैं. इस बार मनोज पाठक ने 8 साल से लकवा ग्रस्त गरीब युवक के स्वस्थ होने तक का इलाज का जिम्मा उठाया है. इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज पाठक जो लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, आज उन्होंने 8 साल से लकवा ग्रस्त गरीब युवक नवीन सिंह मेहता के स्वस्थ होने तक का इलाज का जिम्मा उठाया है. नवीन कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के चकलुआ (विजयपुर) का निवासी है. मनोज पाठक ने नवीन को अपने खर्च पर अस्पताल में स्वस्थ होने तक इलाज का जिम्मा उठाया है.
बता दें कि, समाजसेवी मनोज एक कारोबारी हैं. वो लगातार क्षेत्र की जनता की मदद के लिए तत्पर रहते हैं.