रामनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना टीका लगवाने को लेकर कई लोगों द्वारा जनता को जागरूक करने को काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में कालाढुंगी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पाठक ने लघु फिल्म बनाई है. फिल्म के द्वारा वे लोगों को कोरोना टीका लगाने को लेकर जागरूक करेंगे.
कालाढूंगी विधानसभा के समाजसेवी मनोज पाठक ने लघु फिल्म बनाई है, फिल्म के माध्यम से वे सभी लोगों को लेकर कोरोना टीका लगाना कितना जरूरी है इसका महत्तव बताने जा रहे है. बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा में लंबे समय से फिल्माई जा रही कोविड-19 पर जन जागरूकता पर एक लघु फिल्म बनाई गई है. जिसका नाम "वैक्सीन लगानी है जरूरी है". लघु फिल्म आज रिलीज हुई. मनोज पाठक ने लघु फिल्म जारी कर जन जागरूकता एवं जनहित में संदेश दिया है कि कोरोना का टीका हमारे लिए कितना जरूरी है. इस फिल्म का फिल्मांकन कालाढूंगी विधानसभा में किया गया.