उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ने लघु फिल्म बनाकर लोगों को कोरोना टीका लगाने को किया जागरूक - रामनगर में कोरोना का कहर

कालाढूंगी विधानसभा के समाजसेवी मनोज पाठक ने लघु फिल्म बनाई है, फिल्म के माध्यम से वे सभी लोगों को लेकर कोरोना टीका लगाना कितना जरूरी है इसका महत्तव बताने जा रहे है.

ramnagar news
कोरोना को लेकर जागरूकता

By

Published : Aug 8, 2021, 1:35 PM IST

रामनगर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना टीका लगवाने को लेकर कई लोगों द्वारा जनता को जागरूक करने को काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में कालाढुंगी विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पाठक ने लघु फिल्म बनाई है. फिल्म के द्वारा वे लोगों को कोरोना टीका लगाने को लेकर जागरूक करेंगे.

कालाढूंगी विधानसभा के समाजसेवी मनोज पाठक ने लघु फिल्म बनाई है, फिल्म के माध्यम से वे सभी लोगों को लेकर कोरोना टीका लगाना कितना जरूरी है इसका महत्तव बताने जा रहे है. बता दें कि, कालाढूंगी विधानसभा में लंबे समय से फिल्माई जा रही कोविड-19 पर जन जागरूकता पर एक लघु फिल्म बनाई गई है. जिसका नाम "वैक्सीन लगानी है जरूरी है". लघु फिल्म आज रिलीज हुई. मनोज पाठक ने लघु फिल्म जारी कर जन जागरूकता एवं जनहित में संदेश दिया है कि कोरोना का टीका हमारे लिए कितना जरूरी है. इस फिल्म का फिल्मांकन कालाढूंगी विधानसभा में किया गया.

पढ़ें:उत्तराखंड में 24,000 सरकारी नौकरियों का 15 अगस्त से खुलेगा पिटारा

इस फिल्म के डायरेक्टर प्रेम गोस्वामी और कैमरामैन गणेश जोशी, प्रोड्यूसर समाजसेवी मनोज पाठक है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने भूमिका निभाई है. फिल्म के माध्यम से जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया है. फिल्म में दर्शकों को यह संदेश दिया गया है कि आखिर कोविड-19 का टीका कितना जरूरी है. अगर, यह नहीं लगाते तो आने वाले समय में हम अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी संकट पैदा कर सकते हैं. साथ ही टीका लगाकर हम कोरोना के तीसरे लहर से भी सुरक्षित हो सकते है. साथ ही ये संदेश भी दिया गया है कि मास्क और 2 गज कि दूरी कितनी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details