उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में पानी के टैंक में मिला सांप, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

By

Published : Apr 25, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:05 PM IST

मसूरी के दुधली गांव के पानी के टैंक में सांप मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को टैंक से बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा है.

mussoorie
पानी के टैंक में मिला सांप

मसूरी:रविवार को दुधली गांव के पेयजल टैंक में सांप मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और गढ़वाल जल संस्थान की टीम को दी. सूचना पाकर टीमें मौके पर पहुंच गईं. वन विभाग की टीम ने सांप को टैंक से बाहर निकाला और जंगल में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

मसूरी DFO कहकशां नसीम ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सर्प विशेषज्ञ अभिजीत दास से जानकारी ली है. विशेषज्ञ ने बताया कि ये हिमालयन ट्रिंकट सांप है, जो कि जहरीला नहीं है. ऐसे में गांव वालों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. DFO ने कहा कि वो इस संबंध में जिलाधिकारी को भी सूचित करेंगी.

ये भी पढ़ें: मसूरी तक ऐसे नहीं पहुंच पाई रेल, अंग्रेजों के ड्रीम प्रोजेक्ट में था शुमार

वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि यह पानी का टैंक गढ़वाल जल संस्थान का तो नहीं है. फिर भी सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पहुंची. अभियंता रावत ने कहा कि टैंक में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा. टैंक के ऊपर ढक्कन ना होने के कारण सांप उसके भीतर जा घुसा. वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के आस-पास जितने भी ग्रामीण क्षेत्र में पानी के टैंक हैं, उनके ऊपर ढक्कन हैं या नहीं ये प्रॉपर सुनिश्चित किया जाएगा.

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details