उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेवला पड़ा पीछे तो बिजली के तार पर चढ़ा सांप, जानिए फिर क्या हुआ

हल्द्वानी में नेवले से जान बचाने की जद्दोजहद में एक विशालकाय सांप पेड़ के सहारे बिजली के तारों पर चढ़ गया. तारों पर करंट भी दौड़ रहा था, लेकिन सांप को कुछ नहीं हुआ.

snake on wire
बिजली की तार पर सांप

By

Published : Jun 16, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:04 PM IST

हल्द्वानीः आनंद बाग कॉलोनी में लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उन्होंने एक सांप को बिजली के तारों पर चढ़ते देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने बमुश्किल बिजली के तार से सांप का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि नेवले से जान बचाने के लिए सांप तारों पर चढ़ गया था. जबकि, तारों पर करंट भी दौड़ रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हल्द्वानी नगर निगम से नीचे आनंद बाग कॉलोनी में नेवले के हमले से बचने के लिए एक विशालकाय सांप जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. देखते ही देखते सांप पेड़ों के सहारे बिजली के तारों तक जा पहुंचा. इतना ही नहीं सांप बिजली के तार पर रेंगते हुए आगे बढ़ने लगा. काफी देर तक सांप बिजली के तारों पर लटका रहा. जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा.

नेवला पड़ा पीछे तो बिजली के तार पर चढ़ा सांप.

ये भी पढ़ेंःमुनस्यारी में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, बना कौतूहल का विषय

तारों में करंट होने के वाबजूद सांप को नहीं लगा करंटः प्रत्यक्षदर्शी

बताया जा रहा है कि जिस दौरान सांप बिजली के तारों पर चढ़ा था, उस समय बिजली के तारों में करंट आ रहा था, लेकिन साप को करंट नहीं लगा. मामले की सूचना मिलने पर हल्द्वानी रेंज के वन बीट अधिकारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बंद करवाई. साथ ही सीढ़ियां लगाने और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details