हल्द्वानीः आनंद बाग कॉलोनी में लोग उस समय दहशत में आ गए, जब उन्होंने एक सांप को बिजली के तारों पर चढ़ते देखा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची टीम ने बमुश्किल बिजली के तार से सांप का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि नेवले से जान बचाने के लिए सांप तारों पर चढ़ गया था. जबकि, तारों पर करंट भी दौड़ रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हल्द्वानी नगर निगम से नीचे आनंद बाग कॉलोनी में नेवले के हमले से बचने के लिए एक विशालकाय सांप जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. देखते ही देखते सांप पेड़ों के सहारे बिजली के तारों तक जा पहुंचा. इतना ही नहीं सांप बिजली के तार पर रेंगते हुए आगे बढ़ने लगा. काफी देर तक सांप बिजली के तारों पर लटका रहा. जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा.