उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लग्जरी कार से हो रही थी लकड़ी की तस्करी, वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

तराई पूर्वी वन प्रभाग में लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे हैं. तस्करी में कार और लग्जरी वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है.

लग्जरी कार से तस्करी

By

Published : Aug 13, 2019, 3:20 PM IST

नैनीतालः तराई पूर्वी वन प्रभाग में लकड़ी तस्कर बेखौफ वनों का दोहन कर लग्जरी गाड़ी से तस्करी कर रहे हैं. लाल कुआं डोली रेंज वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जा रही कार को पकड़ा है.

वहीं वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि उधम सिंह नगर के पिपरिया बैरियर के पास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर लग्जरी क्वालिस कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसमें बेशकीमती सागौन की लकड़ी के 9 गिल्टे लदे हुए थे. इस दौरान लकड़ी तस्कर वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे .

लग्जरी कार से तस्करी

बता दें कि मानसून सीजन में वन तस्कर बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी में सक्रिय हो गए हैं. तस्कर मानसून सीजन का फायदा उठाकर तस्करी कर रहे हैं.

वहीं वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है. वाहन को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details