उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व ग्राम प्रधान के घर छापेमारी, डेढ़ लाख रुपए की खैर की लकड़ी बरामद - raid at former sarpanch home in ramnagar

रामनगर के गजरौला क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर वन विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग की टीम ने लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत की खैर की लकड़ी बरामद की. वहीं, फरार आरोपी की तलाश जारी है.

ramnagar
पूर्व ग्राम प्रधान के घर वन विभाग की छापेमारी

By

Published : Dec 26, 2020, 9:43 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग तराई पश्चिमी के वन कर्मियों ने आज ग्राम गजरौला बाजपुर से एक वन तस्कर के मकान पर छापा मारने की कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान वनकर्मियों को मौके से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की खैर की लकड़ी बरामद हुई. वहीं, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. जिसकी वन कर्मियों द्वारा तलाश की जा रही है.

पढ़ें-सोबला-तिदांग मोटरमार्ग डामरीकरण की आड़ में अवैध खनन, ठेकेदार पर लगे आरोप

दरअसल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत पढ़ने वाला गुलजारपुर बीच में वन कर्मियों गश्त पर थे, गश्त के दौरान वन कर्मियों को सूचना मिली कि गजरौला बाजपुर में सरजीत सिंह उर्फ बिन्नी पुत्र वरयाम सिंह के घर पर लाखों की खैर की लकड़ी पड़ी है, जिसमें विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की, छापेमारी की कार्रवाई में पूर्व प्रधान सरजीत सिंह के घर से 22 गिल्टे खैर की लकड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. प्रधान ने लकड़ी को घर के पुराल में छुपा कर रखा था. विभाग की टीम द्वारा बेशकीमती लकड़ी को रेंज ऑफिस रामनगर में लाया गया है. जहां आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

वहीं, रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि टीम ने बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी के साथ सयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की. जहां से खैर की लकड़ी बरामद हुई. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details