उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएफओ आवसीय परिसर में लगे चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने चलाई आरी, जांच में जुटा विभाग - चंदन के पेड़

वन विभाग डीएफओ के अवासीय परिसर में लगे चंदन के दो पेड़ तस्करों ने काट लिए हैं. वहीं, घटना का पता लगते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच हुआ है.

डीएफओ के अवास से चंदन के पेड़ लेकर फरार हुए तस्कर

By

Published : Nov 13, 2019, 5:15 PM IST

हल्द्वानीःडीएफओ के अवासीय परिसर में लगे दो चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने हाथ साफ कर दिया है. वहीं, घटना का पता लगते ही वनकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अब तस्करों की धरपकड़ की कवायद तेज कर दी है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही तस्करों को चंदन के पेड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: हल्द्वानी: वन अनुसंधान केंद्र ने शुरू की अनोखी पहल, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के पोधों का कर रहा संरक्षण

वहीं, हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव का कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोई विभागीय कर्मचारी भी इसमें संलिप्त है. जांच में जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस मामले में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ का कहना है तस्करों की धरपकड़ इस समय सबसे बड़ी चुनौती है.

बता दें कि इस आवासीय परिसर में दो डीएफओ सहित वन क्षेत्राधिकारी और कई वन अधिकारियों के आवास और कार्यालय भी हैं. लेकिन फिर भी तस्करों ने आवासीय परिसर में लगे इन चंदन के पेड़ों पर कैसे आरी चला दी ये गंभीर विषय है. वहीं, जब तस्कर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे फिर भी किसी अधिकारी या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details