उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पेडलर की तलाश शुरू - चेकिंग अभियान में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने 11 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. तस्कर स्मैक यूपी के बदायूं से लाकर हल्द्वानी सप्लाई करता था.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Oct 31, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:03 PM IST

हल्द्वानी:नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 112 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) किया है. पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश बरेली जिले के आंवला का रहने वाला है, जो मोटर वाइंडिंग का कार्य करता है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंडी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन पानी के पास एक युवक बस से उतरा. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए उसके बैग की तलाश ली तो उसने स्मैक (Smack smuggler arrested in checking operation) पाया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वो इस स्मैक को उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी कृपाराम से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करता है. पुलिस अब कृपाराम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः श्यामपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बताया कि कृपाराम उत्तर प्रदेश बरेली में स्मैक तैयार करने का काम करता है. पूर्व में भी पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में कृपाराम का नाम सामने आ चुका है. ऐसे में पुलिस अब कृपाराम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details