उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में पुलिस ने पकड़ी 4.5 लाख रुपए की स्मैक, अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार - कालाढूंगी ताजा समाचार टुडे

नैनीताल जिले में पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 4.5 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है.

Kaladhungi
Kaladhungi

By

Published : Feb 1, 2022, 7:39 PM IST

कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4.5 लाख रुपए बताई जा रही है.

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि कालाढूंगी थाना पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर टीम ने रामनगर कोतवाली क्षेत्र में मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया.

पढ़ें-फौजी पिता की मेहनत की कमाई बेटे ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में गंवाई, लगाया 17 लाख का चूना

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका और उसकी चेकिंग की तो उसके पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस को आरोपी ने बताया कि वो अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर गिरोह का सदस्य है. आरोपी का नाम कुलवीर सिंह है, जो बननाखेड़ा बाजपुर जिला उधमसिंह नगर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details