हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग की डॉली रेंज लालकुआं की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिसमें दो वाहनों से बेशकीमती साल और खैर की लकड़ी को बरामद किया गया है. पकड़ी गए लकड़ी की कीमत करीब ₹5 लाख बताई जा रही हैं. वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सितारगंज-किच्छा हाईवे पर पिपलिया के पास एक पिकअप वाहन से 26 टिंबर साल की लकड़ी बरामद की है, जबकि किच्छा-धोराधाम मार्ग से एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 11 टिंबर खैर की लकड़ी बरामद की है. साथ ही लालकुआं निवासी ट्रैक्टर चालक पप्पू पुत्र यूसुफ को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.