उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंकट हॉल की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, 20 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

cime in Haldwani हल्द्वानी में 20 पेटी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से शराब की तस्करी में लगा हुआ था. वहीं, मामले में वहीं, बैंकट हॉल स्वामी से भी पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 9:36 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. हल्द्वानी पुलिस ने बैंकट हॉल की आड़ में शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 20 पेटी शराब भी मौके बरामद की है. बता दें कि आरोपियों में खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है.

बैंकट हॉल में मिली भारी मात्रा में शराब की पेटी:वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने नहर कवरिंग रोड स्थित एक बैंकट हॉल में छापेमारी की, जहां शराब की भारी मात्रा में शराब की पेटी रखी हुई थी. पूछताछ में पता चला कि शराब को किसी दुकान से कम रेट में लाकर स्टॉक कर रखा गया था, क्योंकि अन्य जगहों पर सप्लाई करने की योजना थी, लेकिन उससे पहले पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 15 अगस्त पर चोरों ने उड़ाई मौज, ठेके से चुराए कैश और शराब की पेटियां

आरोपी काफी दिनों से कर रहा था शराब तस्करी:आरोपी ने पूछाताछ में अपना नाम सचिन निवासी केशवपुरम बताया है. पकड़े गए व्यक्ति से मौके पर रखी शराब की पेटियों के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि शराब को बाहर तस्करी करने के लिए ले जाना था. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी दिनों से शराब की तस्करी में लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें:टीचर ने घर में घुसकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details