उत्तराखंड

uttarakhand

55 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, केस दर्ज

By

Published : Apr 12, 2021, 3:15 PM IST

हल्द्वानी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 55 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Haldwani smuggler arrested
Haldwani smuggler arrested

हल्द्वानी: पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी क्षेत्र में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हल्द्वानी के चोरगलिया में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने करीब 55 लीटर कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल पकड़ी है.

चोरगलिया थाना प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि किच्छा का रहने वाला शराब तस्कर हरनेक सिंह बाइक से जंगल के रास्ते कच्ची शराब को चोरगलिया बाजार ले जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने हरनेक सिंह को रोककर जब तलाशी ली, तो उसके पास से करीब 55 लीटर कच्ची शराब बाइक मिली. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब की भट्टी से कच्ची शराब लेकर आया है.

पढ़ें- सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभाल सकते हैं पद

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और बाइक को सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा कच्ची शराब कहां से लाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details