रामनगर:नैनीताल जिले में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लूटाबढ़ जाने वाली सड़क से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 5 किलो 115 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने भेज दिया है.
बता दें, मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर से लूटाबढ़ गांव को जाने वाली सड़क के बाईं तरफ स्थित कब्रिस्तान के पास 5 किलो से ज्यादा गांजे के साथ एक संदिग्ध मौजूद है. उस गांजे को युवक कहीं बेचने जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल लूटाबढ़ क्षेत्र में कार्रवाई की गई और उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया.