हल्द्वानी:नशे के खिलाफ बनफूलपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 36 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. साथ ही आरोपी के पास से ₹55,000 नकद भी बरामद किये गए हैं. पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹4 लाख से अधिक आंकी है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जवाहर नगर में चेकिंग अभियान चलाकर एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 36 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम बरकत अली है, जो जवाहर नगर का रहने वाला है.