रामनगर: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पूरे उत्तराखंड में नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है. प्रदेश भर में पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर चरस, स्मैक और अवैध शराब सहित अन्य अवैध नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रहा है. नशे के खिलाफ रामनगर कोतवाली पुलिस ने भी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 10 हजार रुपए के वांछित आरोपी को 300 नशे के इंजेक्शन और एक अवैध देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मामले का खुलासा सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने किया. उन्होंने बताया कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रामनगर निवासी शानू खान को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली. इस दौरान उसके कब्जे से 300 नशे के इंजेक्शन और एक देसी बंदूक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:Ganja Smuggler Arrested: देहरादून के नामी कॉलेज का छात्र गांजा तस्करी में गिरफ्तार, इंफाल से लाया था माल