नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान भी नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. बीते एक महीने में नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में दो, थाना तल्लीताल में दो, ज्योलीकोट में एक, भीमताल में दो जबकि भवाली में एक स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया है. आज भी बेतालघाट में एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा.
युवाओं में बढ़ी स्मैक की लत और स्मैक के कारोबार पर लगाम लगाने के मामले पर नैनीताल पुलिस लगातार कोशिशें कर रही है. जिसका नतीजा है कि हर रोज स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने नैनीताल के एक युवक को 3.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
हालांकि पुलिस युवक की गिरफ्तारी पर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है, लेकिन नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मेक कैसे आ रही है इस पर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.