उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों ने उगले चौंकाने वाले राज - हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता

हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दो स्मैक तस्करों की निशानदेही पर पैडलर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 1:30 PM IST

हल्द्वानी:पहाड़ों पर भी नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. हल्द्वानी नशे का गढ़ बनता जा रहा है, जिसका नतीजा है कि आए दिन नशा तस्कर अवैध शराब और स्मैक का कारोबार बेखौफ कर रहे हैं. नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी नशे के कारोबार को कम नहीं कर पा रही है. वहीं वनभूलपुरा पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 156 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है.

तस्करों ने उगले चौंकाने वाले राज:एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया रोड लाल मस्जिद के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो व्यक्ति रोड के किनारे खड़े थे. जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की तो दोनों भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़कर जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से 156 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जुनैद निवासी मुरादाबाद, जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम मोहम्मद विलास निवासी मुरादाबाद बताया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काफी दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. स्मैक को वह उत्तर प्रदेश बरेली से लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने के लिए लाए थे.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी

पुलिस ने जांच की तेज:पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक बरेली निवासी इरफान नाम के बड़े स्मैक सप्लायर से लेकर हल्द्वानी आए थे. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं स्मैक पैडलर बरेली निवासी इरफान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी इरफान की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. साथ ही जन जागरूकता अभियान के माध्यम से भी लोगों से स्मैक तस्करों की जानकारी देने की अपील की गई है. जिससे नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details