हल्द्वानी/पौड़ी: टीपी नगर पुलिस और एसओजी टीम ने स्मैक तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) करते हुए उनके कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास बताई जा रही है. वहीं पौड़ी पुलिस ने भी दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने बताया कि देर सोमवार रात टीपी नगर पुलिस चौकी और एसओजी नैनीताल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओपन यूनिवर्सिटी के पास के जंगल की ओर बाइक से दो युवकों को जाते हुए देखा. इस दौरान पुलिस की टीम ने बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके नाम राजू मौर्या व रोहताश कश्यप हैं, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश रामपुर मिलक के रहने वाले हैं.
पढ़ें-ज्यादा पैसों के लालच में रामपुर का दर्जी बना तस्कर, 26 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
वर्तमान में लालडांठ मुखानी में अपने माता-पिता के साथ किराए में रहते हैं. माता पिता खेत में बटाईदारी का काम करते हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक की खेप को रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करते हैं. आरोपी ने बताया कि वो स्मैक को डिमांड के अनुसार लोगों को देते थे. इसके अलावा स्कूली छात्रों को भी स्मैक की सप्लाई करते हैं.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है, जिससे वो स्मैक सप्लाई करने का काम करते थे. स्मैक के कीमत करीब 15 लाख के आसपास बताई जा रही है.
पौड़ी में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: पौड़ी पुलिस ने दो युवकों को 25.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक श्रीनगर के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने रेगुलर चेकिंग के दौरान युवकों से स्मैक बरामद की. जानकारी देते हुए एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में नशे का कारोबार फलफूल रहा है. जिसको लेकर पुलिस भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेगुलर चैकिंग के दौरान दो युवकों से 25.2 ग्राम स्मैक बरामद की है. उन्होंने कहा कि युवकों के पास स्मैक कहां से आई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि श्रीनगर निवासी देवशाली डोबरियाल व अमित सिंह पटवाल को केदार मोहल्ला मार्ग, खालीखेत के पास से गिरफ्तार किया गया.