उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - हल्द्वानी स्मैक तस्कर

स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक को लाकर सप्लाई करता था. वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

haldwani
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 10:32 AM IST

हल्द्वानी:मंडी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 9.90 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है और स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से स्मैक को लाकर यहां सप्लाई करता था. वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आंवला गेट के पास एक युवक को रोककर पूछताछ की कोशिश की तो युवक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक को धर दबोचा. तलाशी के दौरान युवक के पास से 9.90 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतवीर सिंह उर्फ सत्ता, निवासी आंवला गेट का रहने वाला बताया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो बरेली बहेड़ी से स्मैक लाकर यहां बेचता है.
पढ़ेंः उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका
मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि पुलिस को युवक की काफी दिनों से तलाश थी. युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details