उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 10 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - 100 village smack news

हल्द्वानी में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक स्मैक तस्कर के पास 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी किमत करीब 10 लाख रुपसे आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

हल्द्वानी में 100 ग्राम स्मैक बरामद न्यूज  checking campaign news in Haldwani
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

By

Published : Dec 18, 2019, 5:13 PM IST

हल्द्वानी:नगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.

हल्द्वानी में 10 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार.

बनभूलपुरा पुलिस ने गोला बाईपास पर चेकिंग अभियान में एक युवक के पास है करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिसन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम शेर अली है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली मीरगंज का रहने वाला है.

ये भी पढ़े:नगरपालिका के 12 सभासदों ने दिया इस्तीफा, मेले के आयोजन को लेकर नाराज

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी शेर अली काफी दिनों से स्मैक तस्करी में लिप्त था. आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई किया करता था. साथ ही बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details