हल्द्वानी:नगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.
बनभूलपुरा पुलिस ने गोला बाईपास पर चेकिंग अभियान में एक युवक के पास है करीब 100 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिसन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम शेर अली है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली मीरगंज का रहने वाला है.