उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लघुशंका के बहाने पुलिस की गिरफ्त से भागा स्मैक तस्कर, ऐसे आया पकड़ में - स्मैक तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

रामनगर में पुलिस ने स्मैक की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों में से एक लघुशंका के बहाने पुलिस की गिरफ्त से भाग गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

prisoner escaped
लघुशंका का बहाना कर फरार हुआ कैदी.

By

Published : Feb 26, 2020, 8:55 PM IST

नैनीताल:रामनगर पुलिस ने स्मैक की तस्करी में सलमान व नदीम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि आज सुबह एक बंदी सलमान लघुशंका के बहाने पुलिस का हाथ झटककर भाग निकला. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने में सफल रही.

लघुशंका का बहाना कर फरार हुआ कैदी.

यह भी पढ़ें:रामनगर: महिला आयोग पहुंची पीड़िता, उत्पीड़न का लगाया आरोप

सीओ रामनगर पंकज गैरोला के अनुसार, 25 फरवरी को स्मैक तस्करी में दो लोग गिरफ्तार हुए थे. इनमें से एक आरोपी सलमान लघुशंका के बहाने पुलिस गिरफ्त से भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश के लिए तुरंत पुलिस टीम गठित की गई और इलाके के सभी संभावित स्थानों में उसकी तलाश की गई. एक घंटे के अंदर पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details