हल्द्वानी:मुखानी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को अरेस्ट किया है. जिसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़ी गए स्मैक की कीमत दस लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी जनपद अल्मोड़ा चौखुटिया का रहने वाला है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखानी पुलिस कुछ आरोपियों के बारे में सूचना मिलने पर दबिश देने फतेहपुर गई थी. इस दौरान एक युवक जंगल की ओर से आ रहा था. पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उसको रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय सिंह नेगी, निवासी ग्राम बेड़ासामी चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा बताया है. आरोपी ने बताया कि स्मैक को वह आनंद चंद्रवंशी निवासी हल्द्वानी से खरीद कर लाया है. साथ ही वह खुद स्मैक पीता है और बेचने का भी काम करता है. वह हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में मकान किराए पर लेकर रहता है.
पढ़ें-हल्द्वानी पुलिस ने नशा कारोबार का किया भंडाफोड़, 1125 इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार