नैनीताल:जिले में स्मैक का कारोबार लगातार जारी है. इसके चलते स्मैक की लत और स्मैक बेचने वाले युवक ने पैसों की मांग पूरी न होने पर जमकर बवाल किया. साथ ही युवक ने आत्महत्या करने की भी धमकी दी.
दरअसल जिले में स्मैक खरीदने के लिए नमन नामक युवक ने अपने घर वालों से 50 हजार रुपए की मांग की. परिजनों के रुपये न देने पर उसने घर में जमकर हंगामा काटा. इसके बाद उसने घर में रखे चाकू से अपनी जान देने की कोशिश की. साथ ही खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या करने की धमकी भी दी.
स्मैक के एक नसेड़ी ने खुद को किया कमरे में बंद. यह भी पढ़ें:गांधी @150: बच्चों के बीच पहुंचे गांधी तो इस अंदाज में हुआ स्वागत, दी ये सीख
स्थानीय लोगों ने हंगामा देख घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचते ही युवक ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. जिसमें पुलिस के दो एसआई मामूली रूप से घायल हो गए. बड़ी मुश्किलों के बाद पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद उसे हल्द्वानी नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया.
वहीं, नैनीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक स्मैक का आदी है. इससे पूर्व भी पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर उसने अपने घर में आग लगाने की कोशिश की थी और उस दौरान भी उसको नशा मुक्ति केंद्र भिजवा दिया गया था लेकिन इसके माता-पिता उपचार पूरा होने से पूर्व ही उसको घर ले आए. जिसके बाद फिर उसने बवाल किया.