रामनगर:दिवाली के दिन मोहल्ला कोटद्वार रोड के समीप रहने वाला मोनू कश्यप संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. ऐसे में युवक के परिजनों ने कोतवाली रामनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. वहीं, आज मंगलवार को लापता मोनू का कंकाल हाथीडगर क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में लापता युवक की बहन सुधा द्वारा अपने भाई की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई थी. जिसमें महिला ने दीपू नाम के एक व्यक्ति पर अपने भाई के लापता होने का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी. ऐसे में अब सोनू का कंकाल बरामद होने के बाद मृतक की बहन ने दीपू व उसकी मां ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.