उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के 6 जिले नशे की गिरफ्त में, पुलिस ने शुरू किया अभियान

प्रदेश में नशे का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है. इसको देखते हुए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

नैनीताल में नशे के कारोबार को रोकने को लेकर पुलिस सख्त.

By

Published : Aug 9, 2019, 9:12 PM IST

नैनीताल:प्रदेश में हो रहा नशे का काला कारोबार राज्य में बुरी तरह से फैल चुका है. नशे की गिरफ्त में आए कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिले के आंकड़े बताते हैं कि जल्द ही यह प्रदेश नशे का केंद्र बन सकता है. उत्तराखंड के अधिकतर जिले इस समय नशे के गिरफ्त में आ चुके हैं. पहाड़ों की शांत वादियों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. युवा पीढ़ी लगातार नशे के गर्त में जा रहा है. बात करें अगर कुमाऊं मंडल की तो सबसे ज्यादा नशे का कारोबार उधम सिंह नगर में हो रहा है. जबकि, नैनीताल जनपद नशे के कारोबार में दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:पिथौरागढ़: आवारा मवेशियों से शहर परेशान, नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

प्रदेश की पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया, लेकिन लोग इसके बाद भी नशे का कारोबार करने से नहीं रुक रहे हैं. नशे के कारोबार करने वाले लोग बेखौफ नशे के कारोबार में लगे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल छह महीनों में नशे के कारोबार में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है.

नैनीताल में नशे के कारोबार को रोकने को लेकर पुलिस सख्त.

यह भी पढ़ें:चमोली: मलबे की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत, कई मकान जमींदोज

वहीं, इस पूरे मामले में कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है. साथ ही नशे को लेकर लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए. इससे नशे के कारोबार पर नकेल कसी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details