हल्द्वानी: उत्तराखंड में रोज कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने शवों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए 6 एंबुलेंस तैनात किए हैं.
आरटीओ संदीप वर्मा के मुताबिक संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ जिला प्रशासन परिवहन विभाग से लगातार निजी वाहनों की डिमांड कर रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग ने निजी वाहनों का अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की डिमांड पर अभी तक 113 प्राइवेट पैसेंजर वाहन अधिग्रहण कर जिला प्रशासन को सौंपे गये हैं. इसके अलावा 17 प्राइवेट एंबुलेंस अधिग्रहण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है. साथ ही ऑक्सीजन के लिए 2 डिलिवरी वाहन भी अधिग्रहित किए गए हैं और 6 एंबुलेंस शवों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए अधिग्रहित किए गए हैं.