उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैतीताल के नाईसेला गांव में जोशीमठ जैसे हालात, एक दर्जन से अधिक घरों में आई दरारें, सहमे ग्रामीण - नैनीताल की ताजा खबरें

cracks in more than dozen houses आपदा के दृष्टिगत से नैनीताल जिला काफी संवेदनशील माना जाता है. शायद यही कारण है कि पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश से नाईसेला गांव के करीब एक दर्जन से अधिक घरों और जमीनों में दरारें आ गई हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
नैतीताल के नाईसेला गांव में जोशीमठ जैसे हालात

By

Published : Aug 17, 2023, 10:10 PM IST

नैतीताल के नाईसेला गांव में जोशीमठ जैसे हालात

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जमीन धंसने और दरारें आने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर से नैनीताल जिले के नाईसेला गांव के करीब एक दर्जन से अधिक घरों और जमीनों में जोशीमठ की तरह दरारें आ गई हैं. जिसके चलते ग्रामीण अब चिंतित है. उन्हें हमेशा कोई अनहोनी होने का खतरा सताता रहता है.

14 घरों में जोशीमठ जैसी दरारें आई:बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के दौरान गांव के 14 घरों में जोशीमठ जैसी दरारें आ गईं हैं. लोगों के घरों और खेतों में बनी दरारें हर दिन चौड़ी हो रही हैं. जिससे पूरे गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल इस घटना को लेकर जिला प्रशासन जल्द से जल्द जांच करने की बात कह रहा है. हल्द्वानी से 20 किलोमीटर दूर स्थित नाईसेला के 95 परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं.

घरों में रहने से डरे लोग:ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन साल पहले गांव के नीचे के हिस्से में सड़क निर्माण के लिए कमजोर पहाड़ी को खोद दिया गया था. जिससे पूरे गांव को खतरा बना हुआ है. आठ अगस्त को हुई बारिश में सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा भर-भराकर ढह गया. जिससे गांव के मकानों और खेतों में दरारें आनी शुरू हो गईं. ऐसे में अब लोग घरों में रहने से भी डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क भी टूट जाने से लोगों का संपर्क शहर से टूट चुका है. ऐसी स्थिति में लोगों ने गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में जारी रहेगा आसमानी 'आफत' का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

अधिकारियों को गांव का निरीक्षण करने का आदेश:डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. रोड कटिंग से कुछ मकानों में दरारें आने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में जल तांडव: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर, घंटों बाद हुआ रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details