उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना

आज भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन है. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया.

rakhi
राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 11:21 AM IST

हल्द्वानी:भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. राखी का शुभ मुहूर्त सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू हो गया है.

बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी.

बताया जा रहा है कि 29 वर्षो बाद पहली बार संयोग बना है कि सावन के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार पड़ा है. सुबह से बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांध रही हैं. बहनें टीका, चंदन, रोली लगाकर और आरती कर अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. इस त्योहार को लेकर सुबह से बहनें तैयारी कर रही थीं. बहनें अपने भाइयों का कलाई में राखी बांध उनको मिठाई खिला रही हैं. वहीं भाई भी अपनी बहनों को गिफ्ट और नकदी दे रहे हैं.

पढ़ें:आज है राखी का त्योहार, नैनीताल की दीप्ति ने फौजी भाइयों के लिए भेजा 'डोरी में प्यार'

रक्षाबंधन का सभी बहनें लंबे समय से इंतजार करती हैं. बहनों का कहना है कि, रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर वे काफी दिनों से तैयारियां कर रही थीं, जिससे कि वे अपने भाई की कलाइयों को राखियों से सजा कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर सकें.

Last Updated : Aug 3, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details