उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव भाइयों को राखी बांध सकेंगी बहनें, इस अस्पताल ने की खास व्यवस्था - sisters can tie rakhi to their Corona positive brothers

रक्षाबंधन के मौके पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ने एक खास व्यवस्था की है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव भाइयों को उनकी बहनें अस्पताल में आकर राखी बांध सकेंगी.

Haldwani
कोरोना पॉजिटिव भाईयों को राखी बांध सकेंगी उनकी बहने

By

Published : Jul 30, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:38 PM IST

हल्द्वानी: रक्षाबंधन के मौके पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ने एक खास व्यवस्था की है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव भाइयों को उनकी बहनें अस्पताल में आकर राखी बांध सकेंगी. वहीं, इस दौरान राखी बांधने आई सभी लड़कियों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराएगा.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर कई भाई बीमारी से लड़ाई लड़ते हुए अपनी बहनों से दूर है, ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों की कमी ना खले, इसको देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ने खास व्यवस्था की है. जिसके तहत बहनें अपने बीमार भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी.

कोरोना पॉजिटिव भाइयों को राखी बांध सकेंगी बहनें.

पढ़े-उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर कोई भी बहन अगर अपने भाई को राखी बांधना चाहती है तो वह अस्पताल आ सकती हैं. उन्होंने बताया कि राखी बांधने के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी बहनों को पीपीई किट उपलब्ध कराएगा, जिसे पहन कर सभी बहने अपने भाईयों को राखी बांध सकेंगी.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details