उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: लोक गायक कमलेश देउपा अपने गाने से लोगों को कर रहे जागरुक - कालाढूंगीन न्यूज

कोरोना वायरस को लेकर कुमाऊं के लोक गायक कमलेश देउपा ने कुमाउंनी लोक संगीत के माध्यम से लोगों को महामारी से निपटने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

kamlesh deopa
कमलेश देउपा

By

Published : Apr 11, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

कालाढूंगी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. लॉकडाउन को लेकर आम जन द्वारा भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में कुमाऊं के लोक गायक कमलेश देउपा भी कुमाउंनी लोक संगीत के माध्यम से लोगों को महामारी से निपटने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

क्षेत्र के चकलुवा निवासी कमलेश देउपा ने कोरोना महामारी पर एक कुमाउंनी गीत तैयार किया है. जिसमें सकारात्मकता के शब्दों को स्थान दिया गया है. गीत के माध्यम से कमलेश लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक कर रहे हैं. गीत में उन्होंने कोरोना महामारी को हराने की बात कही है.

कमलेश देउपा अपने गाने से लोगों को कर रहे है जागरूक.

उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को घर में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहने की बात कहीं है. कमलेश देउपा ने अपने गीत में अमेरिका, इटली जैसे देशों की खराब स्थिति को भी बयां किया है.

पढ़ें:कोरोना से मृत डॉक्टर को बेटों ने वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई

लोक गायक कमलेश देउपा ने बताया कि कोरोना महामारी का हम सबको एकजुट होकर मुकाबला करना होगा. तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को जागरुक कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details