कालाढूंगी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. लॉकडाउन को लेकर आम जन द्वारा भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में कुमाऊं के लोक गायक कमलेश देउपा भी कुमाउंनी लोक संगीत के माध्यम से लोगों को महामारी से निपटने के लिए जागरुक कर रहे हैं.
क्षेत्र के चकलुवा निवासी कमलेश देउपा ने कोरोना महामारी पर एक कुमाउंनी गीत तैयार किया है. जिसमें सकारात्मकता के शब्दों को स्थान दिया गया है. गीत के माध्यम से कमलेश लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक कर रहे हैं. गीत में उन्होंने कोरोना महामारी को हराने की बात कही है.