उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Holi Festival: हल्द्वानी में न्यूली मैरिड कपल्स के लिए मिल रही चांदी की पिचकारी और बाल्टी, जानिए कीमत - चांदी की पिचकारी

होली को यादगार बनाने के लिए हल्द्वानी में सोने-चांदी की पिचकारी और बाल्टी लोग खूब खरीद रहे हैं. लोग दूर-दूर से सोने-चांदी की पिचकारी और बाल्टी खरीदने पहुंच रहे हैं. न्यूली मैरिड कपल्स में इनकी मांग ज्यादा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 11:39 AM IST

चांदी की पिचकारी और बाल्टी का क्रेज

हल्द्वानी: अभी तक आपने सोने चांदी की पिचकारी से रंग खेलने की कहावत तो सुनी होगी. कहा जाता है कि किसी दौर में राजा-महाराजा सोने-चांदी की पिचकारी से होली खेला करते थे. अब इस कहावत को आप भी हकीकत में बदल सकते हैं. अगर आप भी चांदी की पिचकारी से होली खेलना चाहते हैं, तो हल्द्वानी के बाजारों में सोना-चांदी के कारोबारियों ने चांदी की पिचकारी बाजार में उतारी हैं. आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्ति चांदी की पिचकारी और बाल्टी खरीद रहे हैं.

सोने-चांदी की पिचकारी की बढ़ी मांग:यही नहीं नए न्यूली मैरिड कपल्स चांदी की पिचकारी और बाल्टी को खरीद अपनी होली को यादगार बना सकेंगे. कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में इन दिनों सोना चांदी कारोबारियों ने चांदी की पिचकारी और बाल्टी बाजार में उतारी हैं. इनकी डिमांड खूब हो रही है. यहां तक कि हल्द्वानी से पहाड़ में चांदी की बाल्टी और पिचकारी की सप्लाई हो रही है. पहाड़ों पर भी इन पिचकारी और बाल्टी की खूब डिमांड की जा रही है. हल्द्वानी के पटेल चौक सर्राफा बाजार में पहली बार सोने की बाल्टी और पिचकारी आई हुई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
पढ़ें-Holi Festival: लक्सर में होली के सामान से पटे बाजार, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

न्यूली मैरिड कपल्स होली को बना रहे यादगार:सर्राफा व्यवसायी विकास शर्मा का कहना है कि पहले राजा-महाराजा सोने-चांदी की पिचकारी होली के मौके पर भगवान को प्रसाद के रूप में अर्पित करते थे. लेकिन बदलते दौर में लोग इसे गिफ्ट के रूप में भी प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही लोग अपनी पुरानी परंपरा को बढ़ावा देने की भी पहल कर रहे हैं.

यही नहीं है बहुत से न्यूली मैरिड कपल्स हैं जो चांदी की पिचकारी और बाल्टी को खरीद अपनी शादी की पहली सालगिरह के मौके पर होली को यादगार बना रहे हैं. बाजारों में चांदी की बाल्टी और पिचकारी ₹5000 से लेकर ₹25,000 तक उपलब्ध है. चांदी की पिचकारी खरीदने के लिए पहाड़ों से भी बड़ी संख्या में लोग हल्द्वानी बाजार पहुंचे हैं, जहां चांदी की पिचकारी खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details