हल्द्वानी:दीपावली के मौके पर हल्द्वानी के बेरीपड़ाव स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु माता महालक्ष्मी पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं दीपावली के दिन 18 भुजाओं वाली महालक्ष्मी का मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है.
मान्यता है कि जो भी भक्त दीपावली के दिन इस मंदिर में आकर सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसे अष्टादश महालक्ष्मी माता सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं और उसके पास धन धान्य की कमी नहीं होती. उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर अष्टादश यानी 18 भुजाओं वाली महालक्ष्मी का मंदिर हल्द्वानी से मात्र 12 किलोमीटर दूर नैनीताल-बरेली हाईवे पर बेरीपड़ाव में स्थित है. जहां रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है.