हल्द्वानी: प्रदेश के कई जिलों में नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. जिसकी गिरफ्त में युवा और स्कूली बच्चे आ रहे हैं. स्कूलों और कॉलेजों के नजदीक धड़ल्ले से नशीले पर्दार्थों की बिक्री की जा रही है. पुलिस-प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इसके विरोध में हल्द्वानी में आज लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशे से दूर रहने की अपील की.
दरअसल, हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. स्कूलों के नजदीक धड़ल्ले से नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. स्थानीय लोगों ने नशे के खिलाफ कई बार आंदोलन छेड़ा, लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. स्कूली छात्रों के नशे के गिरफ्त में आने से अभिभावक परेशान हैं.