उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, हस्ताक्षर अभियान के जरिए पुलिस को जगाया

हल्द्वानी में नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jun 11, 2019, 3:03 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के कई जिलों में नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. जिसकी गिरफ्त में युवा और स्कूली बच्चे आ रहे हैं. स्कूलों और कॉलेजों के नजदीक धड़ल्ले से नशीले पर्दार्थों की बिक्री की जा रही है. पुलिस-प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इसके विरोध में हल्द्वानी में आज लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर नशे से दूर रहने की अपील की.

नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

दरअसल, हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. स्कूलों के नजदीक धड़ल्ले से नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. स्थानीय लोगों ने नशे के खिलाफ कई बार आंदोलन छेड़ा, लेकिन नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. स्कूली छात्रों के नशे के गिरफ्त में आने से अभिभावक परेशान हैं.

पढ़ें- सावधान! बंदर और कुत्तों से रहें बचकर, अस्पताल और बाजार से गायब हुआ रेबीज इंजेक्शन

लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. नशे के चक्कर में कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं. हस्ताक्षर जागरूकता अभियान में महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग और युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की. हस्ताक्षर किया हुआ बैनर एसएसपी को सौंपा जाएगा और नशे के खिलाफ करवाई करने के लिए जगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details