हल्द्वानीःभारी बारिश के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी. दबाव पड़ने से कई जगह रेलवे ट्रैक पर भी दरारें आई हैं. रेलवे महकमा अभी शंटिंग लाइन को ठीक कराए जाने की योजना पर विचार कर रहा है. शंटिंग ट्रैक कब और कैसे ठीक होगा? इस पर रेलवे के अधिकारी विचार-विमर्श करेंगे, लेकिन रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए पत्थरों की एक खेप हल्द्वानी से मंगा ली गई है. जिससे रेलवे ट्रैक को जल्द ठीक किया जा सके.
बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं मंडल में देखने को मिला. आसमानी आफत से बरपे कहर में कई लोग काल-कवलित हो गए. कई लोग बेघर हो गए. जबकि, खेती-बाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सड़कें और पेयजल लाइन आदि सब ध्वस्त हो गयीं. इतना ही नहीं काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन का कुछ हिस्सा भू-कटाव के चलते गौला नदी में समा गया. इस कारण काठगोदाम स्टेशन को आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा.