हल्द्वानी: श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार है लेकिन मंदिरों में भीड़ नहीं है. कोविड-19 के चलते अधिकतर मंदिरों में भक्तों की आवाजाही बंद है. ऐसे में श्रावण मास शुरू होने के बाद भी लोग देवालयों में पूजा-पाठ के लिए नहीं जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने मंदिरों में नियम के तहत पूजा-पाठ करने की छूट दी है. लेकिन अधिकतर मंदिर समितियों द्वारा मंदिरों में भक्तों के आने पर प्रतिबंध है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर पूजा-पाठ करायी जा रही है.
सावन के महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को जलाभिषेक से मनोकामना पूर्ण होती है. मंदिर के पुजारी और अध्यात्म से जुड़े लोगों का मानना है कि covid-19 के मद्देनजर भक्त घर में ही रहकर जलाभिषेक करें. उन्होंने बताया कि मिट्टी के बने शिवलिंग की पार्थिव पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.