उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 जून को काठगोदाम से बिहार के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उत्तराखंड में फंसे बिहार के प्रवासियों के लिए 5 जून को काठगोदाम से मोतिहारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन से 1,100 यात्रियों को बिहार भेजा जाएगा.

kathgodam
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 4, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:01 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में अधिक संख्या में बिहार के प्रवासी फंसे हुए हैं. ऐसे में बिहार प्रांत के प्रवासियों के लिए 5 जून को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसमें 11 सौ यात्री काठगोदाम से मोतिहारी जाएंगे.

जानकारी के अनुसार 05328 काठगोदाम-बापूधाम मोतिहारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 5 जून शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रात 8:00 बजे चलेगी. ट्रेन बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया होते हुए शनिवार सुबह 10:45 बजे मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी. 18 कोच की ट्रेन 14 घंटे 45 मिनट का सफर तय कर मोतिहारी पहुंचेगी.

पढ़ें:हाईकोर्ट का फैसला- सरयू नदी में मशीनों से खुदाई पर रोक जारी रहेगी

वहीं, हल्द्वानी एसडीएम विवेक राय ने बताया कि सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी. सभी बिहार वासियों को ट्रेन के जरिए उनके घर भेजा जाएगा. इस स्पेशल ट्रेन में कुमाऊं मंडल के 6 जिलों से 11 सौ यात्री होंगे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details