उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1,200 प्रवासियों को लेकर आज रात काठगोदाम पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन - उत्तराखंड न्यूज

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से काठगोदाम पहुंचने वाले सभी प्रवासियों की पहले मेडिकल जांच की जाएगी. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 11, 2020, 8:46 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन (9727) सोमवार रात को 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. ये ट्रेन सुबह चार बजे सूरत से चली थी, जो 1,276 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए 17 घंटे 55 मिनट का समय लेकर गोधरा, सवाई माधोपुर जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, रामगंगा​ और बरेली जंक्शन होते हुए सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

रेल मंत्रालय ने इस विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि 18 कोच वाली ट्रेन सोमवार रात्रि 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. काठगोदाम से 13 मई को ट्रेन वापस सूरत के लिए जाएगी. वहीं श्रमिक ट्रेन के काठगोदाम पहुंचने को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं.

पढ़ें-दिल्ली-गुड़गांव बस स्टैंड पर उत्तराखंड रोडवेज बस से उतारे गये युवा, ये है VIRAL VIDEO का सच

ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. इसके बाद बसों के माध्यम से उनको घर भेजा जाएगा. सभी यात्रियों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों में किसी तरह के संक्रमण की आशंका होगी तो उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और फैसिलिटी क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी. प्रवासियों की संख्या...

प्रवासियों की संख्या

जिला संख्या
अल्मोड़ा 119
बागेश्वर 291
चंपावत 6
हल्द्वानी 462
नैनीताल 48
पिथौरागढ़ 254
रानीखेत 4
ऊधम सिंह नगर 16

ABOUT THE AUTHOR

...view details