हल्द्वानी:उत्तराखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन (9727) सोमवार रात को 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. ये ट्रेन सुबह चार बजे सूरत से चली थी, जो 1,276 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए 17 घंटे 55 मिनट का समय लेकर गोधरा, सवाई माधोपुर जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, रामगंगा और बरेली जंक्शन होते हुए सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
रेल मंत्रालय ने इस विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि 18 कोच वाली ट्रेन सोमवार रात्रि 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. काठगोदाम से 13 मई को ट्रेन वापस सूरत के लिए जाएगी. वहीं श्रमिक ट्रेन के काठगोदाम पहुंचने को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं.