उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन: मेडिकल के बाद ही घर जा पाएंगे 1,200 प्रवासी

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों में किसी तरह के संक्रमण की आशंका होगी तो उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और फैसिलिटी क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 11, 2020, 3:25 PM IST

हल्द्वानी:गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात नौ बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. इसके लिए रेलवे और जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकट्टा न हो, सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी और कोरोना नोडल अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तीन निकासी गेट बनाए गए हैं. जैसे ही ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी तो हर डिब्बे को अलग-अलग कर खोला जाएगा. ऐसा इसलिये किया जा रहा जिससे एकदम भीड़ न बढ़े और सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाए.

पढ़ें-तीरथ का तीर: शराब की दुकानें खुलने से प्रदेश में फैली अशांति

प्रशासन के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों के यात्रियों को रात में ही उनके घर छोड़ने का इंतजाम किया जाएगा. पहाड़ी जिलों के यात्रियों को सुबह उनके घर भेजा जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड रोडवेज की 40 बसों का इंतजाम किया गया है. बस में बैठने के बाद यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी जाएगी. पहाड़ी जिलों के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बने होम में रखा जाएगा. यहां से सुबह उनको उनके घर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details