हल्द्वानी:गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात नौ बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी. इसके लिए रेलवे और जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ इकट्टा न हो, सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी और कोरोना नोडल अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तीन निकासी गेट बनाए गए हैं. जैसे ही ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी तो हर डिब्बे को अलग-अलग कर खोला जाएगा. ऐसा इसलिये किया जा रहा जिससे एकदम भीड़ न बढ़े और सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाए.