हल्द्वानी: कोरोना काल और लॉकडाउन में अपने घरों से सैंकड़ों मील दूर दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों का वापस लाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. आज इसी के तहत ठाणे-लालकुआं एक्सप्रेस श्रमिक स्पेशल ट्रेन (संख्या 01745) ठाणे से लालकुआं स्टेशन पहुंची. जहां से विभिन्न जनपदों के यात्रियों को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों से रुद्रपुर और हल्द्वानी शेल्टर होम भेजा गया. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण और रेंडम सैंपलिंग करने के बाद इन प्रवासियों को उनके घर भेजा जाएगा.
गौरतलब है कि अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों का उत्तराखंड आना अभी भी जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार प्रवासियों को उत्तराखंड लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. जिसकी वजह से 992 प्रवासियों को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (01745) गुरुवार सुबह लालकुआं स्टेशन पहुंची. जहां से यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रुद्रपुर और हल्द्वानी शेल्टर होम भेजा गया.