सूरत से लालकुआं पहुंचे 1400 प्रवासियों को 70 बसों से भेजा गया घर - उत्तराखंड न्यूज
बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे प्रवासियों को लेकर शासन-प्रशासन चिंतित है. क्योंकि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रवासी ही कोरोना संक्रमित मिल रहे है. ऐसे में प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है.
हल्द्वानी
By
Published : May 18, 2020, 3:57 PM IST
|
Updated : May 27, 2020, 5:51 PM IST
हल्द्वानी:बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासियों का उत्तराखंड में आना लगातार जारी है. सोमवार दोपहर को 12.30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1400 प्रवासियों को लेकर गुजरात के सूरत से लालकुआं पहुंची. लालकुआं रेलवे स्टेशन पर सभी प्रवासियों की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद प्रवासियों को रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद भेजा गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही लालकुआं स्टेशन पहुंची तो प्रवासियों की खुशी देखने लायक थी. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे और जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रवासियों को बस में बैठाया. 1400 प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए 70 बसें लगाई गई हैं.
उत्तराखंड पहुंचे प्रवासियों ने बताया कि गुजरात सरकार ने उन्हें टैक्सियों से रेलवे स्टेशन भेजा था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया था. काफी देर तक जगह-जगह टैक्सियों को रोका भी गया था. जिसके चलते संक्रमण फैलने की संभावना बना हुई है. यात्रियों ने उत्तराखंड पहुंचने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि रेलवे प्रशासन की व्यवस्था भी ठीक रही है.