हल्द्वानी:पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. लेकिन इन हालातों में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है, आप जितने जागरुक होंगे. उतने ही अच्छी तरह से कोरोना को मात दे सकेंगे.
बता दें कि, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत दो महिलाओं ने लॉकडाउन के चलते घर बैठे कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता गीत तैयार किया है. गीत के माध्यम से लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि आपको सामाजिक दूरी कैसे बनानी है? साथ ही कैसे अपने घरों में ही रहना है? सूचना और प्रसारण मंत्रालय में कार्यरत जिन दो महिलाओं ने इस गीत संगती को तैयार किया है. इनका नाम शर्मिष्ठा बिष्ट और श्रद्धा तिवारी है. शर्मिष्ठा बिष्ट पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं, तो वहीं, श्रद्धा तिवारी हल्द्वानी की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में फंसे हजारों लोग, प्रशासन ने की रहने और खाने की व्यवस्था