हल्द्वानी: इस समय प्याज के दाम अपनी ऊंचाईयां छू ली है. प्याज के बढ़ते दाम ने अनार और सेब को भी पीछे छोड़ दिया है. इस समय जहां अनार 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज 100-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इस कारण दुकानदार प्याज का कारोबार छोड़कर अनार और सेब के कारोबार में फायदा तलाश रहे हैं.
प्याज के आसमान छूते दाम से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. एक ओर सब्जियों का स्वाद फीका हो रहा है. वहीं, प्याज धीरे-धीरे किचन से गायब होता जा रहा है. महंगाई का आलम ये है कि पहले 1 किलो प्याज खरीदने वाले लोग अब 100 ग्राम और ढाई सौ ग्राम प्याज खरीदकर काम चला रहे हैं. वहीं, प्याज के बड़े कारोबारियों का कहना है कि मंडियों में प्याज की आवक बहुत कम हो गई है. ऐसे में बाजार से भी प्याज के खरीददार गायब हो गए हैं. वहीं, अब प्याज के बड़े कारोबारी प्याज के कारोबार से हाथ पीछे खींच रहे हैं.