उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी लापता, परिजनों ने जताई किडनैपिंग की आशंका

हल्द्वानी में मोबाइल दुकानदार लापता चला रहा है. अब परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार सोमवार दोपहर के बाद से ही लापता है.

Mohit Pratap Bisht missing
मोहित प्रताप बिष्ट मोबाइल कारोबारी

By

Published : May 16, 2023, 10:20 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी मेंएक मोबाइल विक्रेता संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार से लापता चल रहा है. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद थक हारकर परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने अपहरण के साथ ही अनहोनी की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, छड़ायल के राजारानी विहार में रहने वाली दीपा बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति मोहित प्रताप सिंह बिष्ट (उम्र 35 वर्ष) की बिरला स्कूल के पास बिष्ट टैच के नाम से मोबाइल की दुकान है. रोजाना की तरह सोमवार की सुबह भी वो घर से दुकान के लिए रवाना हुए.

दीपा ने बताया कि उसके पति दोपहर करीब तीन बजे दुकान बंद कर किसी व्यक्ति के साथ बाजार जाने की बात कहकर निकले थे. वो व्यक्ति ही मोहित को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया. इसके बाद वो वापस नहीं लौटा.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में मां के प्रेमी ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को खोज रही पुलिस

परिजनों के मुताबिक, उसका मोबाइल भी बंद हो गया. देर शाम तक जब वो वापस नहीं आया तो परेशान पत्नी ने नाते रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क साधा. रात भर तलाश के बाद भी मोहित का पता नहीं लगा. मंगलवार की सुबह उन्होंने मुखानी थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई.

मोहित की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जिम्मेदारी टीपीनगर चौकी पुलिस को दी गई है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि मोहित के मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है. लापता व्यक्ति की जल्द तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details