रामनगर: एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं मालधन में एक झोपड़ी में जलकर घर का पूरा सामान स्वाह हो गया. पहली घटना शार्ट सर्किट से एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी अजीज खान की रानीखेत रोड स्थित काशीपुर बस स्टैंड के सामने मेडिकल स्टोर है, जहां शार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में आग लग गई. आग लगने से मेडिकल स्टोर में लाखों रुपये की दवाई, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
ये भी पढे़:सीएम की समीक्षा बैठकों पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में सरकार लापरवाह
वहीं रामनगर के मालधन के देवीपूरा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते मुलायम सिंह की झोपड़ी में आग लग गई. आग का विकराल रूप देखकर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से झोपड़ी और उसमे रखा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित व्यक्ति को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
फायर स्टेशन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि अमन मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. वहीं रामनगर के मालधन के देवीपुरा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के एक झोपड़ी में आग लग गई थी. झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया.