उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग

फिल्म हिंदुस्तान में ब्रिटिश राज के पैर पसारने के दौर से शुरू होती है. गोरखाओं के राज से अंग्रेजों के दौर में पहाड़ के जल, जंगल और जमीन पर कब्जे की शुरूआत और इसके खिलाफ पहाड़ की जनता के विद्रोह की कहानी है.

film shooting in ramnagar
रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग.

By

Published : Jan 25, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 2:30 PM IST

रामनगर: ब्रिटिश काल में उत्तराखंड के योद्धाओं की कहानी को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए 'गदेरा' फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों रामनगर में चल रही है. फिल्म में उत्तराखंड के कलाकारों को भी मंच दिया गया है. इसके साथ ही पुर्तगाल डेनमार्क और यूरोपीय देशों के कलाकार भी फिल्म में शामिल हैं. प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं. रामनगर में बेहतरीन लोकेशन व कॉर्बेट से लगते जंगल फिल्म निर्माण के लिए मुफीद हैं. जिसकी बेहतरीन लोकेशन फिल्म निर्माताओं को काफी रास आ रही है.

रामनगर की हसीन वादियों में चल रही 'गदेरा' फिल्म की शूटिंग.

कई फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए रामनगर का रुख कर रहे हैं. गढ़वाल की ऐतिहासिक कथा पर बन रही फिल्म गदेरा की शूटिंग आजकल कॉर्बेट के जंगलों में चल रही है. फिल्म हिंदुस्तान में ब्रिटिश राज के पैर पसारने के दौर से शुरू होती है. गोरखाओं के राज से अंग्रेजों के दौर में पहाड़ के जल, जंगल और जमीन पर कब्जे की शुरूआत और इसके खिलाफ पहाड़ की जनता के विद्रोह की कहानी है. गदेरा नाम से यह फिल्म गढ़वाली और अंग्रेजी भाषाओं में बन रही है.

यह भी पढ़ें-लापता नाबालिग को मसूरी पुलिस ने 24 घंटे में खोजा

गदेरा फिल्म की शूटिंग में पहुंचे विदेशी एक्टर ऐड वर्ल्ड कहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड में काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए काफी संभवनाएं बताई, जिसे बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से लोगों को यहां के इतिहास से अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details