हल्द्वानी: हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर हल्द्वानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. शोभायात्रा में 15 फीट के भगवान गणेश की झांकी के अलावा हनुमान के साथ उनके साथ उनके पांच भाइयों मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान, धृतिमान की झांकी आकर्षण के केंद्र रही. हल्द्वानी के रूप नगर बालाजी मंदिर समिति द्वारा हनुमान महोत्सव के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इससे पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा बरेली रोड शिशु मंदिर से होते हुए पूरे शहर में घूमी. जिसके बाद रामलीला मैदान में शोभायात्रा का समापन हुआ. समिति के पदाधिकारियों ने कहा 21 सालों से श्री बालाजी महाराज के दरबार का मंदिर में आयोजन किया जा रहा है. विगत 10 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर साल मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती को खास बनाने के लिए 15 फुट के भगवान श्री गणेश श्री राम के साथ-साथ उनके साथ भाइयों के मूर्ति को शोभायात्रा में दिखाई गई है.