हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज लालकुआं में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी की तस्करी की सूचना पर चेकिंग की. लालकुआं-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान वन विभाग ने छोटा हाथी में लदे 8 नग शीशम की लकड़ी को वाहन सहित जब्त किया है. इस दौरान वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया.
वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक छोटा हाथी वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन छोड़ भाग गया.